नमस्कार मेरा नाम राहुल है और यह मेरी ब्लॉगर पर पहली पोस्ट है जरूर में blog बनाने में नया हु पर चाय बनाने में एक्सपर्ट हु चाय में बचपन से बना रहा हु और वो भी कड़क जिस चाय के पीने से नींद गायब हो जाए मेरी पहली पोस्ट के चलते में ये सोच रहा था की रीडर्स को चाय बनाने को स्पेशल रेसिपी दी जाए जो उन्हे रोज काम आए तो चलिए बिना समय बर्बाद किए चलते है चाय बनाने के सफर पर ----
1- तो सबसे पहले हम लेंगे दूध और पानी , 1 कप चाय बना रहे हो तो 1 कप दूध और 1/2 कप पानी को गैस पर चढ़ा लेंगे ।
2 - फिर उसमें सबसे पहले डालेंगे चाय पत्ती ईलायची मिक्स वाली ।
3 - फिर उसमें थोड़ा सा अदरक अच्छे से पीस कर डालेंगे |
4 - अब हम 1/2 चमच शक्कर डालेंगे |
5 - अब हम डेढ़ कप चाय को जब तक उबालेंगे जब तक वह चाय आधी नही हो जाती ।
6 - अब यह चाय हम छान कर पी सकते हैं और परिवार को पिला सकते है।
( सावधान ! - मेंहमान को यह चाय पिलाने की सलाह नही दी जाती नही तो वह ये चाय पीने बार बार आपके घर आ सकते है )
😁😋
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें