सुचना अधिकारी
सोमवार, 21 नवंबर 2022
Best Computer Table in 500
रविवार, 20 नवंबर 2022
लूट लो ! 5 year warranty sell
review of duracell batteries
Top rated and leader brand
rechargeable batteries , 5 year warranty Buy now
Specifications -
* Duracell Rechargeable AA 1300mAh batteries stay charged for up to 12 months, when not in use
* Unused Duracell Recharge Ultra batteries are guaranteed to last 5 years and Guarantee starts from the Date of Purchase
* Duracell Rechargeable AA 1300mAh batteries co
me pre-charged, ready to use
* Duracell Rechargeable AA 1300mAh batteries can be recharged 100's times
* Suited for regularly used devices like wireless mouse or babyphone
* They are available in AA 1300mAh and AAA 750mAh sizes
* They work in any NiMH charger
sell is today buy now
शुक्रवार, 18 नवंबर 2022
बिना सब्जी 5 मिनट में चटनी तैयार करे|
नमस्कार आज के फ़ूड ब्लॉग में आपका स्वागत है , कभी कभी हमें ऑफिस या कही जाने की जल्दी रहती है या कभी कभी ऐसा होता है की ही हम सब्जी लाना भूल जाते है तो हम बस आलू प्याज और हरी मिर्ची से ऐसी चटनी बनाएंगे की हम सब सब्जी को भी फेल कर देंगे. तो चलिए शुरू करते है |
सामग्री -
2 प्याज , 2 टमाटर , 3-4 हरी मिर्च ,1 मैगी मसाला |
विधि -
1- टमाटर , प्याज , मिर्ची मिडीयम साइज में काट लेंगे |
2- अब आयल गर्म कर जीरा डालेंगे |
3- अब हम प्याज और हरी मिर्च डालेंगे और हलके लाल होने तक भूनेंगे |
4- अब हम टमाटर डालेंगे और आधा चमच लाल मिर्च और हल्दी डालेंगे |
5- अब नमक स्वाद अनुसार और मैगी मसाला डालेंगे |
6- अब पुरे मसाले को थोड़ा पानी डाल कर अच्छी तरह से भून लेंगे |
7- अब हम हरा धनिया हो तो थोड़ा काट कर मिलाएंगे |
8- तो लीजिये 5 मिंनट में हमारी चटनी तैयार है |
गुरुवार, 17 नवंबर 2022
बिना ज्यादा मसालों के भी होटल वाला शाही पनीर कैसे बनाए ?
नमस्कार सुचना अधिकारी के आज के फ़ूड ब्लॉग में आपका स्वागत है, आज हम बनाना सीखेंगे शाही पनीर ( इसी रेसिपी से पनीर मिक्स भी बना सकते है ) तो चलिए बिना भूख बढ़ाए शुरू करते है -
बुधवार, 16 नवंबर 2022
70 रुपए में 300 का पनीर कैसे बनाए ?
नमस्कार मेंरा नाम राहुल है और आज हम बनाना सिखेंगे पनीर बनाना जी हां पनीर एक ऐसा डेरी प्रोडक्ट है जो टेस्ट के साथ हमें प्रोटीन भी अच्छी मात्रा में देता है पर आज कल के जमाने में सब कुछ नकली मिलने लगा है खास कर डेरी प्रोडक्ट, हम बाज़ार से पनीर लेकर हम अपनी सेहत और पैसे दोनों का नुकसान करते है हम ज्यादा पैसे देकर भी वैसा प्रोडक्ट नहीं पाते जैसा हमें चाहिए , बल्कि हम करीब 200 रुपए में आधा किलो पनीर बना सकते है वो भी बस १५ मिनट में जो की बाज़ार से आधे दाम पर ,घर पर हम बिना कोई मिलावट का पनीर बना सकते है तो चलिए बिना टाइम खराब किये चलते है पनीर बनाने के सफर पर -
1- तो सबसे पहले मेने लिया है 1 लीटर डेरी वाला या क्रीम वाला दूध
- 1 लीटर दूध में 150 ग्राम पनीर आराम से बन जाता है।
2- अब हम बर्तन में थोड़ा पानी डाल कर दूध मिला देते है और उफनने तक गर्म करते है।
3- अब 1 ग्लास में निम्बू का रस डाल कर उसमे पानी मिलाना है।
4- अब गर्म दूध में थोड़ा थोड़ा कर निम्बू का पानी डालते है और मिलाते है जब तक की दूध फट न जाए ।
5- अब दूध फटने के बाद अब एक कपडे और छलनी से पनीर और पानी अलग कर लेंगे।
6 - अब हम पनीर में ऊपर से ठंडा पानी डालेंगे जिससे पनीर ठंडा हो जाए।
7 - अब हम कपडे से पनीर को लपेट कर उस पर करीब 3 किलो वजन रखेंगे।
( करीब 1 लीटर के पनीर पर करीब 3 किलो वजन )
8- अब हमारा पनीर रेडी है
( अगर आपको पनीर सॉफ्ट करना है तो इसे पानी में डाल कर 4 घंटे तक फ्रिज में रखे )
मंगलवार, 15 नवंबर 2022
कड़क चाय कैसे बनाए ?
नमस्कार मेरा नाम राहुल है और यह मेरी ब्लॉगर पर पहली पोस्ट है जरूर में blog बनाने में नया हु पर चाय बनाने में एक्सपर्ट हु चाय में बचपन से बना रहा हु और वो भी कड़क जिस चाय के पीने से नींद गायब हो जाए मेरी पहली पोस्ट के चलते में ये सोच रहा था की रीडर्स को चाय बनाने को स्पेशल रेसिपी दी जाए जो उन्हे रोज काम आए तो चलिए बिना समय बर्बाद किए चलते है चाय बनाने के सफर पर ----
1- तो सबसे पहले हम लेंगे दूध और पानी , 1 कप चाय बना रहे हो तो 1 कप दूध और 1/2 कप पानी को गैस पर चढ़ा लेंगे ।
2 - फिर उसमें सबसे पहले डालेंगे चाय पत्ती ईलायची मिक्स वाली ।
3 - फिर उसमें थोड़ा सा अदरक अच्छे से पीस कर डालेंगे |
4 - अब हम 1/2 चमच शक्कर डालेंगे |
5 - अब हम डेढ़ कप चाय को जब तक उबालेंगे जब तक वह चाय आधी नही हो जाती ।
6 - अब यह चाय हम छान कर पी सकते हैं और परिवार को पिला सकते है।
( सावधान ! - मेंहमान को यह चाय पिलाने की सलाह नही दी जाती नही तो वह ये चाय पीने बार बार आपके घर आ सकते है )
😁😋
Best Computer Table in 500
Hello friend welcome to my tech review recently I buy a laptop table for me and I think i share my experience with this table. This table is...