गुरुवार, 17 नवंबर 2022

बिना ज्यादा मसालों के भी होटल वाला शाही पनीर कैसे बनाए ?

नमस्कार सुचना अधिकारी के आज के फ़ूड ब्लॉग में आपका स्वागत है, आज हम बनाना सीखेंगे शाही पनीर ( इसी रेसिपी से पनीर मिक्स भी बना सकते है ) तो चलिए बिना भूख बढ़ाए शुरू करते है  -




सामग्री
1 - 4 लोगो को 200 ग्राम पनीर के हिसाब से आप देख सकते है आपको कितना पनीर चाहिए।   
2 - 4-5 हरी मिर्च , 3 टमाटर , 2 प्याज और एक शाही पनीर या पनीर मिक्स मसाला पैकेट । 

रेसिपी - 
 
-  तो सबसे पहले हम 3 टमाटर, 4 - 5 हरी मिर्ची और 1 मीडियम साइज का प्याज बारीक़ टुकड़ो में काट लेंगे । 
- अब हम पनीर को मीडियम साइज़ में काटते है और आयल गर्म कर पनीर हल्का ब्रॉउन होने तक फ्राई करते है। 
(200 ग्राम पनीर के लिए 4 आयल चमच से आयल लेंगे ) 
- अब हम पनीर प्लेट में निकाल लेते है और गर्म आयल में प्याज और हरी मिर्ची डालकर प्याज हल्का लाल होने तक भूनते है। 
- अब हम टमाटर डालेंगे और 1 चमच मिर्ची ,आधी चमच हल्दी और आधी चमच धनिया डालेंगे |
- अब हम टमाटर मिक्स होने तक भूनेंगे और जब तक हमारे मसाले भी सिक जाएंगे । 
(आप टमाटर मिक्सी से भी पीस सकते है )
- अब हम पनीर मिक्स पैकेट डालेंगे और 5 मिनिट मसाला सेकेंगे। 
- अब करीब आधा लीटर पानी डालेंगे। 
- और अब पनीर डालेंगे और 5 मिनिट गैस फुल रखेंगे। 
- अब हम गैस बंद कर बारीक़ कटा धनिया डालेंगे। 
- अब यह तबाही मचाने के लिए तैयार है। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Best Computer Table in 500

Hello friend welcome to my tech review recently I buy a laptop table for me and I think i share my experience with this table. This table is...